IND vs AFG Under 19 Asia Cup: गत चैंपियन भारत दुबई में आईसीसी अकादमी ओवल 1 में अफगानिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले के साथ अपने एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत करेगा। भारत प्रतियोगिता में सबसे सफल टीम है, जिसने इसे सात बार जीता है और एक बार फाइनल टाई होने के बाद पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी साझा की है। भारत को छोड़कर, अफगानिस्तान एकमात्र टीम है जिसने अपने दम पर कप जीता है, जो उन्होंने 2017 में पाकिस्तान को हराकर इसे हासिल किया था।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत अंडर-19 टीम: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर अहमद खान, आराध्या शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, अभिषेक मुरुगन, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा

अफगानिस्तान अंडर-19 टीम: नसीर खान मारूफ खिल (कप्तान), वफीउल्लाह तारखिल, जमशेद जादरान, खालिद तानिवाल, अकरम मोहम्मदजई, सोहेल खान जुरमती, रहीमुल्लाह जुरमती, नोमान शाह आगा आगा, मोहम्मद यूनुस जादरान, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, वहीदुल्ला जादरान, बशीर अहमद अफगान, फरीदून दाऊदजई और खलील खलील अहमद

भारत जीत की हैट्रिक के साथ 2023 एशिया कप में आगे बढ़ रहा है। 2017 में अफगानिस्तान की जीत के बाद टीम इंडिया ने अगले ही साल, यानी कि 2018 में अपनी चैंपियनशिप एक बार फिर से हासिल कर ली। वहीं इसके बाद साल 2019 और 2021 का खिताब भी भारत ने ही जीता। इस बार टीम इंडिया उदय सहारन की कप्तानी में लगातार चार खिताब अपने नाम करना चाहेगी। जहां पहला मैच आज ही खेला जाना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *